मुकेश अम्बानी लेकर आए जिओ यूजर के लिए खुश खबरी
जिओ फ़ोन के साथ जिओ सेटअप बॉक्स फीचर भी किया लॉन्च
अम्बानी परिवार में अभी शादी की शहनाई गूंज रही है जिस बीच मुकेश अम्बानी जिओ यूजर के लिए लेकर आए है खुश खबरी। हाल ही मे मुकेश अम्बानी ने जिओफोन के बाद अब जिओ सेटअप बॉक्स भी लांच किया है साथ ही जल्द ही जिओ फ़ोन 2 भी अब जल्द मार्किट आना वाला है. जिसके फंक्शन्स पहले वाले जिओ फ़ोन से अलग होंगे
जिओ फ़ोन में अब यूजर्स फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप भी चला सकेंगे।इस फ़ोन में फुल कीपैड दी गई है ताकि व्यूइंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो.। इस फ़ोन की कीमत होगी 3,000 रूपए। जिओ सेटअप बॉक्स फीचर की ख़ास बात यह है की इसमें कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. अब जियो टीवी यूजर्स दूसरे जियो टीवी यूजर्स को वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. कंपनी ने कहा की इससे हेल्थ कंस्ल्टेंसी में मदद मिलेगी. जियो इंजीनियर्स इस सर्विस को आपके घर में सिर्फ 1 घंटे में सेटअप कर सकते हैं.
मुकेश अम्बानी ने जिओ फ़ोन के साथ बम्पर ऑफर भी लेकर आए है . इस ऑफर में मौजूदा जियो फोन यूजर्स पुराने फोन को 501 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर नए जियो फोन से एक्स्चेंज कर सकते हैं. इसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगी . 15 अगस्त से जियो फोन 2 मार्किट में मिलना शुरू हो जायेगा.
Also Read :फिल्म “Dhadak ” के प्रमोशन के दौरान जानवी कपूर के यह बेस्ट 4 ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in