भारत

कल से सैर करें राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन की!

राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन को आम जनता के लिए कल से यानि 12 फरवरी से खोला जएगा, वहीं यह भी तय किया गया है कि इस साल यह मुगल गार्डन 20 मार्च तक के लिए जनता के लिए खुला रहेगा।

सुबह साढ़े नौ बजे के बाद से शाम चार बजे तक यह खुला रहेगा। सिर्फ सोमवार को ही यह गार्डन बंद रहेगा। मुगल गार्डन का प्रवेश और निकासी द्वार नार्थ एवेन्यू की तरफ के गेट नम्बर 35 से होगा

Mughal-Garden-1-517

यह तो आप सभी जानते होंगे कि मुगल गार्डन की पहचान 120 से भी ज्यादा गुलाब है, जिन्हें आप एक साथ एक बगीचे में देख सकते हैं।

बता दें, मुगल गार्डन को देखने पिछले साल पहले हफ्ते में 1 लाख 40 हजार से भी ज्यादा लोग आए थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button