नये साल में MTNL देगी फ्री रोमिंग सुविधा !
एमटीएनएल नये साल में 1 जनवरी से मुफ्त रोमिंग सुविधा देने वाली है। दिल्ली और मुंबई के MTNL ग्राहकों को रोमिंग के दौरान इनकमिंग कोल के लिए कोई रोमिंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा|
सरकार ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 में यह लक्ष्य रखा गया था, की पूरे देश में धीरे-धीरे करके फ्री रोमिंग की सुविधा सभी को प्रदान किया जायेगा, इसी के साथ बीएसएनएल पहले से ही यही मुफ्त रोमिंग की सुविधा दे चुकी है|
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने 2016 से MTNL द्वारा रोमिंग की सुविधा देने की घोषणा की। एमटीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन के यादव ने बताया की कंपनी इस फ्री रोमिंग सुविधा को साल खत्म होने से पहले ही लागू करने की कोशिश कर रही है। आज या फिर कल तक हम इस योजना को शुरू करेंगे|