मूवी रिव्यू- कुछ अलग नही मिलेगा इस ‘वन नाइट स्टैंड’ में…
सनी लियोन और तनुज विरवानी की फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ आज सिनामघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के नाम से ही कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म वन नाइट स्टैंड के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
सनी लियोन है तो फिल्म में कुछ अलग नजर नही आएगा, वन नाइट स्टैंड’ में वही देखने को मिलेगा जो सनी लियोन की फिल्मों में होता है… वही जो उनका हर एक फैन देखना चाहता है।
कहानी- कहानी की शुरूआत होती है सलीना (सनी लियोन) और उर्विल (तनुज विरवानी) के वन नाइट स्टैंड से… दोनों एक पब में मिलते हैं, वहीं कुछ ही देर में वह एक-दूसरे के बेहद ही करीब आ जाते हैं। इस वन नाइट स्टैंड के बाद सलीना सब भूल कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाती है, लेकिन उर्विल भूल नही पाता। तो बस कहानी में तब मोड़ आता है जब शादीशुदा उर्विल सलीना को वापस पाने की जदोजहत में लग जाता है। क्या उर्विल को सलीना मिलती है? इस सावल का यदि आप जवाब जानना चाहते हैं, तो फिल्म एक बार देख ही लीजिए।
अभिनय और संगीत- फिल्म दर फिल्म सनी की एक्टिंग स्किल्स सुधरी हैं, वही तनुज विरवानी ने भी अपने हिस्से को काफी अच्छे से निभाया है। बात करें म्यूजिक की तो फिल्म से पहले ही इसके गाने इजाजत और दो पैग मार हिट हो चुके हैं।
कुछ अलग देखने को चाहिए तो इस फिल्म से कुछ अलग नही मिलेगा… हां यदि सनी के फैन हैं तो फिल्म निराश नही केरगी।