फिल्म रिव्यू : फैमली ड्रैमेडी है कपूर एंड संस
शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी ‘कपूर एंड सन्स’ आखिरकार आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान व ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में हैं। 2016 की पहली हैप्पी गो लकी फिल्म कितनी लकी है आइए जानते हैं..!
कहानी- कपूर एंड संस एक परिवार की कहानी है, जिसमें मां है.. पापा हैं.. एक दादू हैं और दो भाई राहुल (फवाद खान), अर्जुन (सिद्धार्थ मल्होत्रा) हैं। कहानी की शुरूआत होती है दादू के हार्ट अटैक से… जिसके बाद विदेश में काम कर रहे दो भाईयों को वापस अपने घर आना पड़ता है। देखने में नॉर्मल लगने वाली इस फैमली में हर किसी ने एक-न-एक राज छुपाया होता है। राहुल और अर्जुन के बीच मतभेद तब शुरू होते हैं जब एंट्री होती है टिया (आलिया भट्ट) की। दोनों भाईयों को टिया से प्यार हो जाता है। तो ऐसे में कैसे होती है दोनों भाईं में सहमति और कौन थामता है टिया का हाथ… इन सब के जवाब के लिए आपको ‘कपूर एंड संस’ देखनी पड़ेगी।
‘कपूर एंड संस’ फैमली ड्रामा है, जिसमें ड्रैमेडी का इस्तेमाल किया गया है यानी ड्रामा के साथ कॉमेडी। सभी कलाकार ने अपने किरदारों को बखुबी निभाया है। वहीं फिल्म में चार चांद लगाते हैं फिल्म के गाने, जिसमें ‘चुल’ और ‘बोलना’ रिलीज से पहले ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे।
कुल मिला कर यदि आप फैलमी ड्रामा पंसद करते हैं और आलिया, सिद्धार्थ और फवाद के फैन हैं तो ‘कपूर एंड संस’ आपके लिए ही है।