मूवी रिव्यू- लड़का और लड़की की मजेदार कहानी है ‘की एंड का’!
करीना कपूर और अर्जुन कपूर अभिनित फिल्म “की एंड का” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आउट ऑफ द बॉक्स आर.बाल्कि की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। आखिर कैसी है यह फिल्म, चलिए जाने हैं..!
कहानी- फिल्म की कहानी कीया और कबीर के इर्द-गिर्द घूमती है। इन दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में होती है, यह मुलाकात जल्द ही प्यार और शादी में बदल जाती है। खास बात यह है कि यह कोई आम कपल की तरह नही होते.. यहां पति घर संभालता है और पत्नी बाहर काम करती है। कहानी में जबरदस्त मोड़ तब आता है जब एक टीवी इंटरव्यू के बाद कबीर काफी फेमस हो जाता है। लेकिन कबीर की यह कामयाबी कीया को पसंद नही आती, जैसे की आम जिंदगी में पति को अपनी पत्नी की कामयाबी से खुशी नही होती। इस ट्वीस्ट के साथ कहानी को एक हैप्पी एंडिंग दी जाती है, जिसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रूख करना चाहिए।
स्क्रिप्ट- बात करें फिल्म की स्क्रिप्ट की तो वह ठीक-ठाक थी, जिसे और बेहतर किया जा सकता था।
अभिनय- बात करें करीना और अर्जुन की एक्टिंग की तो उन्होंने अलग-अलग इमोशंस को पर्दे पर बखूबी पेश किया गया है। अमिताभ और जया का कैमियो रोल भी अपनी छाप छोड़ने में कामियाब रहा।
की एंड का महिला पुरूष की बराबरी के साथ-साथ पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का एक काफी अहम संदेश देती है। यदि आप अर्जुन-करीना की जोड़ी को और कुछ नया देखना चाहते हैं, तो एक बार आप यह फिल्म देख सकते हैं।