‘मोटो एक्स फोर्स’ लाया है शैटरप्रुफ स्क्रीन!
मोटोरोला का सबसे मजबूत स्मार्टफोन मोटोरोला एक्स फोर्स 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसकी शैटरप्रूफ स्क्रीन, जोकि गिरने पर भी नहीं टूटेगी।
हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर भी रिलीज किया था, जिसमें कई बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन को इसके साथ गिरा कर दिखाया था, सभी फोन टूट गए लेकिन इस फोन पर एक स्क्रैच तक नहीं आया।
यही नहीं यह स्मार्टफोन पानी से भी खराब नहीं होने वाला।
फीचर्स-
- 5.4 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन।
- 64 बिट का स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर।
- 3GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU ।
- एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप
- शानदार फोटोज के लिए 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।
- 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 200GB तक कर सकते हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in