2015 में गूगल पर सर्च किए गए ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स !
गूगल सर्च इंजन ने साल 2015 में हुए टॉप 5 स्मार्टफोन सर्चेज की सूची जारी की है। आप इस लिस्ट की सहायता से पता लगा सकते हैं कि आपका पसंदीदा स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल है या नहीं।
गूगल पर 2015 में टॉप 5 सर्च किए गए स्मार्टफोन….
- YU Yureka- गूगल पर इस साल इस फोन को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस फोन को दिसंबर 2014 में लॉच किया गया था। माइक्रोमैक्स के ब्रैंड यू का यह सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है, जिसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन और 13 मैगपिक्सल रीयर तथा 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- Apple iPhone 6s- एप्पल के इस फोन ने इस साल काफी धूम मचाई, जिसके साथ ये दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला स्मार्टफोन बन गया। इस फोन में 4.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 12 मैगापिक्सल रीयर और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Lenovo K3 Note – 2015 में गूगल पर सर्च किए स्मार्टफोन्स में ये फोन तीसरे नम्बर पर नंबर रहा। इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी, 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 13 मैगापिक्सल रीयर कैमरा तथा 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी हैं।
- Lenovo A7000- Lenovo A7000 टॉप 5 में तीसरे नम्बर पर आया। लेनोवो के इस जबरदस्त हैंडसेट को मार्च में लॉच किया था। इस फोन में दिए गए 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2जीबी रैम, 4जी, 1.5 गीगाहर्ट ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 मैगापिक्सल रीयर और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- Moto G- यह गूगल पर पांचवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस हैंडसेट को जुलाई में लॉन्च किया था। इसमें 8 जीबी मॉडल की कीमत अभी 11999 रूपए है। इस में 5 इंच की डिस्पले, 13 मैगापिक्सल रीयर और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4जी, ड्यूल सिम है।