ये हैं भारत की सबसे ग्लैमरस सांसद , देख कर हो जायेंगे हैरान
सेलिब्रिटी सांसद ने दिया संसद के बाहर पोज़ ,और हो गयी ट्रोल
17वे लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद बंगाली एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर डाला की लोगो ने उन्हें भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए हैं एक्ट्रेस अब तक ग्लैमरस सांसद मानी जा रहीं हैं.मिमी चक्रवर्ती जाधवपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गयी हैं. वहीँ नुसरत जहाँ ने बसीरहाट लोकसभा सीट से विजय हासिल की है.चुनाव में खड़े होने से लेकर सांसद बनने तक ये दोनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. लेकिन संसद के बाहर खड़े होकर दोनों ने कुछ ऐसी तसवीरें निकलवाई हैं जिसके कारण दोनों जमकर ट्रोल हो रही हैं .
जानिये क्या है उन तस्वीरो में
दरसल मामला कुछ यूं है की तृणमूल कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रबर्ती और नुसरत जहाँ संसद पहुंची थी. संसद के बाहर दोनों एक्ट्रेस ने अपनी फोटो खिचवाई. इन तस्वीरो के सोशल मीडिया पर आते ही ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
राजनीती में आने से पहले भी कई तस्वीरो को लेकर चर्चा में थी मिमी चक्रवर्ती.
यहाँ भी पढ़े: राहुल गाँधी अपने इस्तीफे पर अडिग, आज घर में होगी बैठक
यूजर के लगातार आ रहे हैं भद्दे कमेंट -‘ये संसद है कोई फैशन शो नहीं. ‘
हर स्थान की एक गरिमा होती है कृपया आप उसे बरकरार रखें.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in