भारत

पिता के इलाज के लिए मोदी को लिखा पत्र, तुरंत हुई कार्रवाई!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बच्चों के द्वारा लिखा गया एक पत्र मिला, जिसमें उन्होंने काफी समय से अपने बीमार चल रहे पिता के इलाज को लेकर प्रधानमंत्री से प्रर्थना की हुई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय को जब यह पत्र मिला तो उन्होंने तुरंत इसकी कार्रवाई की और कानपुर के डीएम (जिलाधिकारी) को इलाज को लेकर सहायता करने के लिए कहा।

जिसके बाद उन बच्चों के बीमार पिता का इलाज तुरंत शुरू किया गया।

गौरतलब है कि नौबस्ता के संजय गांधी नगर में रहने वाले 50 वर्षीय सरोज मिश्रा स्कूल के बच्चों की  यूनिफॉर्म की सिलाई का काम करते हैं। जो लगभग दो साल से अस्थमा कि बीमारी से बुरी तरह पीड़ित हैं।

02_03_2016-kanpur

बीमार होने के कारण सरोज मिश्रा का काम बंद हो गया जिससे घर की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई। घर की ऐसी हालत और आर्थिक समस्या होने के कारण सरोज मिश्रा के बेटे तनमय जिसकी उम्र 8 साल और सुशांत जोकि 13 साल के हैं, उन दोनों कि पढाई पर भी असर पड़ने लगा।

मोदी को लिखे गए पत्र से दोनों बच्चों को सहायता मिली।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button