पॉलिटिक्स

पीएम नरेंद्र मोदी, तीन देशों के दौरे पर आज होंगे रवाना!

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी आज तीन देशों के आधिकारिक दौरे पर रवाना होने वाले हैं। इस दौरे के अंर्तगत पीएम मोदी बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब के लिए जाएंगे।

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर की 13वीं बैठक में और बेल्जियम सरकार की साथ दो अहम बैठकों में शामिल होंगे। इसी दौरान पीएम मोदी बेल्जियम में रहने वाले भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।

modi-15

बेल्जियम के बाद वह 2 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना होंगे, जहां वाशिंगटन में वह 31 मार्च को होने वाले चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) में भाग लेंगे। यहीं पीएम मोदी की मुलाकात पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी होगी।

इसके बाद नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को 2 दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे। जहां, वह शाह सलमान के साथ आतंकवाद विरोधी व्यवस्था और ऊर्जा, व्यापार के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button