भारत

मोदी ने किया फसल बीमा योजना का शुभारंम!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के सीहोरे जिले में शेरपुर के किसान रैली में पंहुचे, जहां उन्होंने फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के साथ-साथ मोदी ने इस योजना से संबंधित एक पुस्तिका भी लॉन्च की।

इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, इस्पात एवम खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय समाजिक न्याय एंव मंत्री थावरचंद गहलोत एवं सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान भी उपस्थित हैं।

img-20160218-wa0021_

जानें, क्या है फसल बीमा योजना!

  • योजना में किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2 फीसदी और रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम देना होगा।
  • बागवानी के लिए प्रीमियम 5 फीसदी होगा।
  • बाकी प्रीमियम राज्य और केंद्र सरकार आपस में आधा-आधा बांटकर भरेंगी।
  • अब-तक किसानों को बीमा की राशि मिलने में काफी समय लगता था, लेकिन इस योजना के बाद क्लेम का 25 फीसदी तुरंत किसान के अकाउंट में जमा हो जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button