पॉलिटिक्स

जानिए, धन्यवाद स्पीच में पीएम ने क्या-क्या कहा..!

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद स्पीच दी। मोदी ने अपनी स्पीच में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने कहा हर क्षेत्र में एनडीए सरकार कांग्रेस से बेहतर है।

मोदी ने सदन न चलने देने पर देश का ही नुकसान बताया, उन्होंने कहा, “संसद न चलने देने से विपक्ष और देश का ही नुकसान होता है। जनहित के काफी बिल अटके हुए हैं, बिल पास कराना देशहित में जरूरी है।”

modi-2-580x395

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, “बहस के दौरान किसी को बख्शा नही जाता और उसकी उम्मीद भी नही की जानी चाहिए लेकिन सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए।”

यह बोलते हुए उन्होंने साफ किया कि यह उपदेश उनका नही बल्कि राजीव गांधी का है।

वहीं बुधवार को राहुल गांधी के बयान पर बिना उनके नाम लिए कहा कि कुछ सांसद मनोरंजन भी कराते हैं, जिसके कारण प्रतिभावान सांसद बोल नही पाते। साथ ही उन्होंने कहा जब-तक कुछ लोगों की सोच बढ़ती है, तब-तक काफी देर हो जाती है।

अपना भाषण खत्म करते हुए मोदी बोले कि वो नए हैं, इसलिए जनता का विश्वास सरकार में कैसे बढ़ाया जाए, इसका सुझाव दिया जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button