विदेश

ईरान राष्ट्रपति से मिले मोदी, 12 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान दौरे पर आज ईरान राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक भारत और ईराक के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इन 12 समझौतों में चाबहार बंदरगाह का समझौता काफी अहम है। इस समझौते के तहत भारत चाबहार मुक्त व्यापार क्षेत्र में उघोग स्थापित करने के लिए अरबो डॉलर निवेश करेगा।

pm-modi-in-iran

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ईरान के पास सस्ती प्राकृतिक गैस और बिजली है, भारतीय कंपनियां 50 लाख टन का एल्यूमीनियम स्मेल्टर संयंत्र और यूरिया विनिर्माण इकाइंया स्थापित करना चाहती हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button