मिस यूनिवर्स 2015 बनी मिस फिलीपींस !
मिस यूनिवर्स 2015 बनी मिस फिलीपींस !
रविवार रात आयोजित हुई मिस यूनिवर्स 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब मिस फिलीपींस के नाम हो गया। मिस यूनिवर्स खिताब के लिए 80 प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर थीं। वहीं इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही उर्वशी रौतेला शीर्ष 15 में भी अपना स्थान नही बना पाईं।
आपको बता दें, इस प्रतियोगिता के अंत में कुछ ऐसा हुआ, जो कि काफी चौका देने वाला था। दरअसल, इस प्रतियोगिता की होस्ट ने पहले गलती से मिस कोलंबिया को विजेता घोषित कर दिया था… लेकिन फिर कुछ ही क्षण बाद उनके सिर से ताज हटा कर मिस फिलीपींस के सिर पर लगा दिया।
वहीं मिस यूनिवर्स 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर खुद को सबसे कम उम्र में सर्वाधिक सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बताया है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.com