भारत में “माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4” जनवरी में होगा लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भारत में अपना नया टैबलेट “Microsoft Surface Pro 4” 7 जनवरी को लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी खुद कंपनी के भारतीय चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने दी। कंपनी ने अक्टूबर में सर्फेस प्रो 4 को लॉन्च किया था। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 899 डॉलर है यानी करीब 59,000 रुपए।
कंपनी ने टैबलेट के साथ कीबोर्ड भी ऑफर करने की योजना बनायी है, लेकिन इस कीबोर्ड को टैबलेट से साथ नहीं बल्कि अलग कीमत पर बेचा जाएगा।
आइये जानते हैं इसके फीचर्स-
- 3 इंच के डिस्प्ले के स्क्रिन के साथ 2736 x 1824 पिक्सल रेज्योलूशन।
- इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम।
- 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज।
- विंडोज 10
- स्क्रिन के बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन।
- 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
- 9 घंटे तक चलने वाला बैट्री बेकअप।
- चार यूएसबी 0 पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।