मुफ्त में ले जाइए माइक्रसॉफ्ट लुमिया 950…
माइक्रोसॉफ्ट आपको ‘लुमिया 950’ एकदम मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है… जी हां, यह खबर सत-प्रतिशत सही है। दरअसल, अमेरिका में कंपनी इस ऑफर में आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से लुमिया 950XL खरीदने पर लुमिया 950 मुफ्त दे रही है।
लुमिया 950XL की कीमत 649 डॉलर यानी कि 43,601 रूपए है, जबकि लुमिया 950 की कीमत 549 डॉलर है यानी कि 36,486 रूपए।
हालांकि कि यह बेहतरीन ऑफर फिलहाल भारत में उपलब्ध नही है।
यह बात तो किसी से छुपी नही है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी स्मार्टफोन के बिजनेस में एकदम थप हो रखी है। कंपनी का ऐसा ऑफर देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द से जल्द लूमिया स्मार्टफोन का बिजनेस खत्म करने की तैयारी कर रही है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in