13,999 की कीमत में माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने गुड़गांव में आयोजित अपने “गट्स टू चेंज” कार्यक्रम में कई नए 19 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिसमें 15 मोबाइल फोन हैं। इसमें माइक्रोमैक्स ने 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैनवस 6 और कैनवस 6 प्रो लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रूपए रखी गई है।
यदि आप यह स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो आप इसका प्री ऑर्डर माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
जानिए, माइक्रोमैक्स कैनवस 6 के फीचर्स-
• 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन।
• 3जीबी रैम।
• 4जी स्मार्टफोन में 32जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्धारा बढ़ा सकते हैं।
• 13 मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
• 3000 एमएएच की बैट्री।
जानिए, माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो के फीचर्स-
• 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन
• 2गीगाहर्ट्ज हीलियो एमटी 6795एम प्रोसेसर।
• 4जीबी रैम
• 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
• 16जीबी स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
• 3000 एमएएच बैट्री।