मीजू ने भारत में लॉन्च किया एम3 नोट
स्मार्टफोन कंपनी मीजू ने भारत में एम3 नोट लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आज बुधवार दोपहर 2 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। 31 मई से ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट अमेजन पर इसकी पहली सेल शुरू होगी।

मीजू एम3 नोट की कीमत 9,999 रूपए रखी गई है।
पावरफुल परफॉर्मेंस के लि इसमें MediaTek Helio P10 दिया गया है।
फीचर्स-
• 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन
• 5.1 एंड्रॉइड लॉलीपॉप
• 3जीबी रैम
• 32जीबी इंटरनल मेमोरी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
• शानदार फोटोग्राफी के लिए f/2.2 अपर्चर और फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वहीं f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
• 4,100 एमएएच बैट्री बेकअप