युवराज सेमीफाइनल से बाहर, इनको मिली टीम में एंट्री!
27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते समय चोटिल हुए युवराज सिंह की जगह अब टीम में मनीष पांडेय को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने ट्वीट इस बात की जानकारी दी।
26 वर्षिय मनीष पांडेय 2 इंटरनेशनल टी-29 मैच खेल चुके हैं। दोनों ही मैच पिछले साल जिम्बाव्वे के खिलाफ खेले गए थे। आईसीसी का कहना है कि वर्ल्ड टी-20 इंडिया 2016 की इवेंट टेक्नीकल कमिटी ने युवराज की जगह मनीष पांडेय को खेलने की मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते समय युवराज पैर मुड़ गया था, जिसकी वजह से वह अभी यह मैच नही खेल सकते।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in