मनन चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष चुना गया!
‘सुरमन’ नाम की एक संस्था चलाने वाली “मनन चतुर्वेदी” नाम की एक महिला लावारिस व अनाथ बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालती है। राज्य सरकार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद के लिए ऐसे ही इंसान की तलाश रहती है जो आज के समय में भी अपने बच्चों की तरह बेसहारा बच्चों को प्यार करें और उनकी मदद करें।
इसलिये मनन चतुर्वेदी के व्यवहार को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 7 जनवरी 2016 को समाज-सेवी मनन चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
मनन चतुर्वेदी अब तक 98 लावारिस और अनाथ बच्चों को गोद ले चुकी हैं। वह उनका एक सगी माँ की तरह ख्याल रखती है और अब वह चाहती है की लगभग 2500 तक बच्चों को वह अपनी संस्था से जोड़े यह उनका लक्ष्य है। वह सीकर रोड पर अपने इस अच्छे काम के लिए फंड जमा करती हैं। साथ ही बच्चों के मदद करने के लिए वे मैराथन पेंटिंग शो भी करती जिसे वह अपना लक्ष्य पूरा कर सके।