शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा हैं ये कपल
जल्द गूंजेगी इन सेलेब्स के घर शहनाई की गूँज

अप्रैल में बजेगी शहनाई
खबर है की मलाइका और अर्जुन कपूर अगले महीने यानी अप्रैल में शादी करने जा रहे है शादी की तारीख की बात की जाये तो संभवतः 19 अप्रैल को हो सकती है आपको बता दें की शादी की खबर पर अब तक दोनों सेलेब्स का कोई भी बयान सामने नहीं आया है मगर सूत्रों के अनुसार ये बताया जा रहा है की दोनों क्रिश्चन रिवाज़ से शादी करेंगे जिसमे दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे.
अर्जुन के पिता बोनी कपूर बेटे की शादी से अनजान
हाल ही में हुए एक साक्षात्कार के दौरान जब बोनी कपूर से बेटे अर्जुन कपूर और मलाइका की शादी के बारे में सवाल किये गए तो बोनी कपूर ने इस खबर को अफवाह बताए हुए सिरे से नकार दिया जिससे साफ़ जाहिर होता है कि पिता को अब तक बेटे की शादी की खबर ही नहीं है.
यहाँ भी पढ़े : पी एम नरेंद्र मोदी कि बायोपिक फिर एक बार कंट्रोवर्सी में
जीवन में जब मिला खुश रहने का दूसरा मौका
18 साल के लम्बे वैवाहिक जीवन के बाद सं 2017 में मलाइका ने अरबाज़ खान से तलाख लेने का बड़ा फैसला लिया था जिसके बाद से ही वे अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं हैं हाल ही में एक चैट शो के दौरान मलाइका ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा ” हर इंसान को जीवन में आगे बढ़ने और सच्चे साथी को ढूंढने की जरूरत होती है यदि आप ऐसा कर पाए तो आप किस्मत वाले हैं और अगर आपको उतार चढाव के बाद जिंदगी में खुश रहने का मौका मिला है तो आप काफी किस्मत वाले हैं ”
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in