महेश भट्ट को आलिया पर है गर्व
बॉलीवुड के मशहुर फिल्मकार महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेटी आलिया भट्ट के सफर को लेकर काफी गर्व महसूस करते हैं। बॉलीवुड में आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी।
गौरतलब है कि आलिया की फिल्म हाइवे को रविवार को पूरे दो साल हो गए हैं। इस पर आलिया ने टि्वट कर अपनी खुशी जाहिर की थी। इसके बाद उनके पिता महेश भट्ट ने अपनी लाडली बेटी अलिया की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि “बच्चे बड़े होकर क्या बनेंगे पता ही नही चलता, आज मैं तुम्हारी (आलिया) वजह से में काफी खुश हूं।””
इसके बाद अलिया ने भी अपने पापा की तारीफ का जबाव देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ““उम्मीद करती हूं कि आप जितने समझदार है, मैं उसकी आधी भी बन पाऊं डेडी।””