MadameTussauds-न्यूयोर्क के बाद अब लंदन के मेडम तुसाद में लगा प्रियंका का वैक्स स्टेच्यु,देख कर हो जायेंगे हैरान
हूबहू लगता है प्रियंका के 2017 के लुक जैसा
बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का परिचय दे चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अब हॉलीवुड में अपना कदम रख लिया है. आपको बता दें कि हालही में प्रियंका चोपड़ा जोनस का दूसरा वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया. आपको बता दें की लंदन से पहले सिडनी और न्यूयोर्क में भी प्रियंका के वैक्स स्टेचू बनाये जा चुके हैं.
म्यूज़ियम की टीम ने किया प्रियंका का स्वागत
लंदन की म्यूजियम टीम ने ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा के वैक्स स्टैच्यु की तसवीरें साझा की. साथ ही इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा- वेलकम टू लंदन @priyankachopra! इससे पहले 2017 में इसी म्यूजियम की न्यू यॉर्क ब्रांच में एक्ट्रेस का स्टेच्यू लगाया गया था.
Welcome to London, @priyankachopra! ✨✨ pic.twitter.com/otEIDmoHmY
— Madame Tussauds London (@MadameTussauds) June 18, 2019
यहाँ भी पढ़ें : #Commando3 विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 3’ की शूटिंग हुई ख़त्म, जल्द होगी रिलीज़
प्रियंका के गोल्डन ग्लोब्स लुक 2017 को किया कॉपी
एक्ट्रेस के 2017 के गोल्डन ग्लोब लुक को रखा गया है. इस इवेंट में उन्होंने राल्फ लॉरेन का गोल्डन गाउन पहना था. स्टैच्यू के लिए उनके लुक को हूबहू कॉपी किया गया है. लेकिन सिर्फ इसमें उनकी डायमंड वेडिंग रिंग अलग से शामिल की गई है. प्रियंका का मोम का स्टैच्यू पार्टी एरिया में लगाया गया है. इस जगह पर कई और बॉलीवुड स्टार्स के स्टैच्यू लगाए गए हैं.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com