बिज़नस

विजय माल्या का पासपोर्ट हुआ निलंबित, ईडी ने उठाया कड़ा कदम

उद्योगपति विजय माल्या पर मुश्किलें बढती जा रही है और साथ ही ईडी का शिकंजा भी मजबूत होते जा रहा है। उद्योगपति विजय माल्या को शुक्रवार को एक नयी परेशानी के सामना करना पड़ेगा। आज विजय माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय से विजय माल्या का पासपोर्ट निलंबति की मांग की थी।

Vijay-Mallya

आपको बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विजय माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पेशी के लिए तीन बार नोटिस जारी किया, लेकिन माल्या प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस जारी करने के बाद भी पेश नहीं हुए। जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दिल्ली पासपोर्ट ऑफिस से उनका पासपोर्ट रद्द करने को कहा था। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय अदालत से माल्या के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी कराने पर विचार कर रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button