बिना श्रेणी

सोमनाथ चटर्जी का 89 उम्र में हुआ निधन : जाने उनसे जुड़ी यह ख़ास बातें

जाने कौन थे सोमनाथ चटर्जी


लोकसभा के पूर्व स्पीकर रहे सोमनाथ चटर्जी  किडनी के फ़ैल हो जाने से निधन हो गया. वह किडनी की बीमारी के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसके बाद अचानक आज यानी 13 अगस्त को सुबह उनके किडनी ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मृत्यु हो गई.

उनके मृत  घोषित होने के बाद ही राष्ट्रपति और  प्रधानमंत्री से लेकर सभी दिग्गज नेताओ ने उनके मृत्य पर शोक जताया। सोमनाथ चटर्जी  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थे और 10 बार सांसद भी रह चुके थे. उन्होंने अपने करियर लाइफ में 35 साल तक एक सांसद के रूप में देश की सेवा की.आज 89 साल की  उम्र में उनका निधन हो गया.

सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी

अब जानते है सोमनाथ चटर्जी से जुड़ी  यह कुछ ख़ास बातें:

  1. पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को असम के तेजपुर में हुआ था.
  2. सोमनाथ चटर्जी ने अपने पढ़ाई कोलकत्ता और ब्रिटिश में की जिसके बाद ब्रिटेन के मिडिल टैंपल से लॉ की पढ़ाई करने के वो बाद कलकत्ता हाईकोर्ट वकील हो बन चुके थे.
  3. सोमनाथ ने अपने करियर की शुरुआत पीएम के साथ 1968 में की.
  4. 1971 में उन्हें पहली बार लोकसभा का सांसद चुना गया था. जिसके बाद वो 10  साल तक संसद बने रहे.
  5. 1984, में उन्होंने कलकत्ता में ममता बनर्जी ने इलेक्शन में हराया था ..
  6. 1989 से 2004 तक चटर्जी लोकसभा में सीपीएम पार्टी के नेता थे
  7. 1996 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  8. जून 2004 में सोमनाथ चटर्जी सदन के अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले कम्युनिस्ट बने थे

यहाँ भी पढ़े : आज करुणानिधि को दी जा रही है अंतिम विदाई

यह है लोकसाभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की जिंदगी से जुडी यह ख़ास बात. #RIP

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button