लाइफस्टाइल

Living Room lighting Ideas: कम बजट में शानदार तरीके से लाइटिंग से सजाएं अपने लिविंग रूम को

Living Room lighting Ideas: 5 लाइटिंग आइडियाज जो अपने लिविंग रूम को बनाएं शानदार


Highlights:

  • होम डेकोर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लाइटिंग
  • लाइटिंग आइडियाज जो अपने लिविंग रूम को बनाते है शानदार

Living Room lighting Ideas: अगर हम होम डेकोर की बात करें तो सबसे पहले हमारे दिमाग में लाइटिंग आती है लेकिन आज के समय पर ज्यादातर लोग इससे अनदेखा कर देते है। लेकिन निश्चित रूप से, सभी लोग लाइटिंग को एक जरूरी चीज के रूप में भी देखते हैं और यह बहुत जरूरी भी है। क्योंकि लाइट हमे अंधेरे से बचाती है। लेकिन आज समय के साथ चीजें बदल गई है। अब घर पर लाइट्स एक स्टेटमेंट बन चुकी है और डिजाइनरों ने इसके साइज़, स्केल और शेप का प्रयोग कर के इसका लाभ उठाया है। इस बात में कोई शक नहीं की लाइटिंग के हर स्तर पर जब काम किया जाता है तो इससे आपको अपने कमरे का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है। आप इस बात को महसूस करें या न करें, लेकिन ये सच है कि लाइट आपके घर के लुक को बदल देती है। अगर बात लिविंग रूम की हो तो ये एक ऐसा कमरा है जिसमे हम लोग सबसे ज्यादा समय बिताते हैं इसलिए अगर इस कमरे की लाइटिंग अच्छी होगी तो आपको एक अलग ही फील आएगी। तो चलिए अगर आप भी अपने लिविंग रूम की लाइटिंग पर काम करना चाहते है तो ये टिप्स आपके काम आएंगे।

Living Room lighting Ideas
Living Room lighting Ideas

लिविंग रूम के लिए लाइटिंग आइडियाज

एम्बिएंस: लिविंग रूम एक ऐसा कमरा है जो आपके मूड और माहौल के हिसाब से शुरू होता है। यह एक ऐसा कमरा है जो सप्ताह में सातों दिन इस्तेमाल होता है। अगर आप चाहते है कि आपका लिविंग रूम जीवंत और उज्ज्वल लगे तो इसके लिए आप अपने कमरे की सीलिंग लाइट्स फुल कर सकते है और शाम के समय पर आप सॉर्फ्टर लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जलाने के बाद आपको दिन की तुलना में शाम को ज्यादा अच्छा लगेगा।

Read more- DIY Tan removal Face Pack: इन 5 घरेलू फेस पैक से हटायें टैन और दिखें खूबसूरत

लाइटिंग लेयर: अगर हम बात करे लिविंग रूम के डेकोर की, तो इसका बेस्ट ऑप्शन है लाइटिंग लेयरिंग। बता दें कि लाइटिंग किसी भी कमरे के टेक्स्चर को बदलने में शानदार भूमिका निभाती है। अगर आपका लिविंग रूम छोटा है, तो आपको इसमें कम से कम तीन अलग-अलग लाइटिंग सोर्स लाने होंगे ताकि हर स्तर पर रोशनी हो।

कंटेम्प्ररी लाइटिंग: अगर आप अपने लिविंग रूम को कंटेम्पररी लुक देना चाहते है तो यह आईडिया आपके लिए बेस्ट है। अगर आप अपने लीविंग रूम में विंटेज या ट्रेडिशनल वाइब्स चाहते हैं, तो अपने लिविंग रूम के लिए अन्य लाइट पर भी विचार करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र महसूस करें। आप कंटेम्पररी लाइटिंग के साथ अपने लिविंग रूम के लाइटिंग अरेंजमेंट को सिम्पल रख सकते हैं।

Read more- Skin Health: जाने गर्मियों के मौसम में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान और त्वचा रोग से पाए निजात

लालटेन: आकर्षक आउटडोर के बिना लिविंग रूम की डेकोरेशन कंप्लीट नहीं होती है। लिविंग रूम की बहुत अच्छी डेकोरेशन के बाद लॉन में छोटी झाड़ियों पर दो-चार छोटी-छोटी लाइट लगाकर आप बच नहीं सकते। अगर आप अपने लिविंग रूम का कंप्लीट मेकओवर चाहते है तो आप लॉन में लालटेन लगा सकते है। कलरफुल लालटेन आपके आशियाने पर चार चाँद लगा देता है।

फ्लोटिंग लाइट: अगर आप अपने लिविंग रूम को शानदार दिखाना चाहते है तो आपको कुछ क्रिएटिव करना चाहती। जैसे आप फ्लोटिंग लाइट से घर सजा सकते है। आप अपने लिविंग रूम के बीच में एक छोटा सा आर्टिफिशियल पॉन्ड बनाकर उसमें अलग-अलग फूलों की डिज़ाइन वाले फ्लोटिंग लाइट डाल सकते है। या फिर आप चाहो तो अपने घर के मुख्य दरवाज़े के दोनों किनारों पर पानी से भरा कोई बर्तन रख सकते है और उसमें फ्लोटिंग लाइट डाल सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button