लाइफस्टाइल

Personality Development: अगर करियर में बढ़ना चाहते हैं बहुत आगे, तो इन चीजों का रखें विशेष ध्यान

लाइफ और करियर दोनों में ही आगे बढ़ने के लिए बेहतर पर्सनालिटी होना बहुत जरूरी है। जिससे लोग आपको पसंद करते हैं। इसलिए अपने पर्सनालिटी को और बेहतर बनाने के लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

Personality Development: अपने पर्सनालिटी बेहतर बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, करियर में जायेंगे बहुत आगे


Personality Development: करियर में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बेहतर काम करने के साथ ही अपनी पर्सनालिटी में सुधार करना बहुत जरूरी है। खासकर आज के समय में बेहतर पर्सनालिटी होने बहुत मायने रखता है। क्योंकि सबसे पहले जब लोग आपसे मिलते हैं तो आपकी पर्सनालिटी पर गौर करते हैं। इसलिए अपनी पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाना बेहद जरूरी हो जाता है। इसमें हम क्या सोचते हैं, किस तरह से बोलते हैं साथ ही उठने-बैठने, खान-पान के तरीके और ड्रेसिंग सेंस जैसी कुछ चीजें शामिल हैं। जिससे हमारी पर्सनालिटी के बारे में पता चलता है। आपकी पर्सनालिटी में कॉन्फिडेंस साफ झलकता है। आप इन टिप्स को फॉलो कर इसको अट्रैक्टिव बना सकते हैं और अपनी स्किल्स में सुधार कर सकते हैं।

आत्मविश्वास

हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है। सभी की अपनी कोई खासियत जरूर होती है। ऐसे में पर्सनालिटी को डेवलेप करने के लिए सबसे जरूरी है की अपने आप को समझें, पसंद के बाद में जाने साथ ही डर को बाहर निकाला और आत्मविश्वास डेलवेप करना। इसलिए अपने ऊपर विश्वास रखें और समझदारी से फेसले लें।

ड्रेसिंग सेंस और डिसिप्लिन

हमेशा अवसर और जगह के मुताबिक ही अपने कपड़ों का चयन करना चाहिए. इसी के साथ पर्सनालिटी में सुधार करने के लिए लाइफ में डिसिप्लिन होना भी बेहद जरूरी है. इसलिए रात में समय पर सोएं और सुबह जल्दी उठें. इससे आपके अपना समय सही से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही हेल्दी खाना खाने और एक्सरसाइज करने के आदत डालें. क्योंकि जब आप स्वस्थ होंगे तभी तो आप अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर पाएंगे.

अपने बॉडी लैंग्वेज को भी इम्प्रूव करें

सबसे पहले आप अपने बैठने के तरीके को सुधारें। जब भी आप किसी के सामने बैठे तो ऐसे बैठें के सामने वाले को देखकर ऐसा न लगे के आप अपने घर में बैठे हैं। बैठने के तरीके को प्रोफेशनल रखें। चलते वक्‍त भी ध्यान रखें के आराम से चलें और किसी और को धक्का देते हुए न चलें। साथ ही जब भी आप किसी के सामने खड़े होकर बात करें तो ऐसे खड़े न हो जिससे लगे कि आपमें बहुत ज्यादा ऐटिटूड है। पॉकेट में हाथ डालकर या वैसे ही मिलते-जुलते तरीकों के साथ बिल्‍कुल न खड़े हों। किसी से बात करते समय बहुत ज्यादा हाथों से बात को एक्सप्रेस करने की कोशिश न करें।

Read More:- जानिए पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है? ये बीमारी इस तरीके से लेती है चपेट में : Narcissistic Personality

कम्युनिकेशन स्किल्स

अपनी बात को समझाने और करियर में ग्रोथ के लिए बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलप करना बहुत जरूरी है। अब इसके लिए आपको सबसे पहले तो सामने वाले व्यक्ति की बात को सही से सुनना होगा और उसके मुताबिक समझदारी से तुरंत जवाब देना आना चाहिए। कम्युनिकेशन स्किल्स को डेवलप करने के लिए आप किताबें पढ़ सकते हैं। इससे आपको किसी विषय के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही शब्दों का ज्ञान भी होगा। ऐसे में आप सामने वाले से बात के लिए सही शब्दों का चयन कर पाएंगे। साथ ही जब आपको किसी विषय पर जानकारी होगा तो आप सामने वाले से आत्मविश्वास के साथ बात कर पाएंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पॉजिटिव एटीट्यूड

एटीट्यूड आपकी पर्सनालिटी पर गहरा प्रभाव डालता है। इसलिए लाइफ में आगे बढ़ने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड होना बेहद जरूरी है। हर किसी का सम्मान और मदद करना साथ ही एक लीडर की तरह टीम लीड करना आपको आना चाहिए।

अपने लुक्स पर भी ध्यान दें

अपने आप और अपने लुक्स का पूरा ध्‍यान रखें। लुक्स में आपके रंग से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना आपके पर्सनालिटी के लिए अच्छा रहेगा। जैसे कि जब भी बाहर जाएं अपने बालों को अच्छे से कंघी करके जाएं। नेल्स को हमेशा साफ़ रखें, कभी भी अच्‍छा दिखने के लिए बहुत ज्यादा मेकअप न करें। अपने फुटवियर को भी ऐसा रखें जो आपके ड्रेस से मैच करे। साथ ही अपने आप को ग्रूम करके रखें। किसी भी पेशेवर क्षेत्र में आप देखेंगे के लोगों के बाल सही से सेट होते हैं, बॉडी मैनटेनेड होती है, कपड़े अच्छे से पहने हुए होते हैं और ये चीज़ें किसी को भी पहली नज़र में प्रभावित करती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button