एलआईसी ने शुरू की जीवन लाभ पॉलिसी !
लाइफ एंश्योरंस के क्षेत्र की सबसे प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना “जीवन लाभ” की शुरुआत की है। एलआईसी ने एक प्रैस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी।
एलआईसी के मुताबिक योजना 8 साल से 59 साल के उम्र के लिये उपलब्ध होगी, जिसमें 16 साल, 21 साल और 25 साल की अवधि चुनने का ऑपशन दिया जाएगा।
इसके साथ ही इसमें संबंधित पॉलिसी धारक को 10, 15 और 16 साल तक प्रीमियम भरना होगा। 75 साल की उम्र में यह पॉलिसी परिपक्व होगी।
अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर पॉलिसी के तहत दुर्घटना में मृत्यु अथवा अंगभंग होने का इससे ज्यादा लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।