लाइफस्टाइल

जानिए क्या होती है आपके पालतू कुत्ते की उम्मीदें आप से

पालतू कुत्ते की उम्मीदें


कहते है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और सबसे वफादार दोस्त होता है। हमारी ज़िन्दगी में हमारे कुत्ते के अलावा और ऐसी कई चीज़े होती है जो हमारे लिए बहुत ज़रूरी होती है। हमारी पूरी ज़िंदगी उन्ही चीज़ों के आस पास घूमती है, और वहीँ हमारे कुत्ते की ज़िन्दगी सिर्फ हम तक सीमित होती है। उसकी खुशी और उसका प्यार सिर्फ हम होते है। पर हर दोस्ती के रिश्ते की तरह कुछ उम्मीदे हम अपने कुत्ते से करते है और कुछ उम्मीदें हमारा दोस्त हम से करता है। जानते है कि हमारे पालतू कुत्ते की उम्मीदें क्या होती है:-

  • सुरक्षा और सुविधा

उन्हें एक सुरक्षित और और सुविधापूर्ण वातावरण की ज़रूरत होती है। अब हर किसी की जीवनशैली अलग होती है। हर किसी का रहन सहन अलग होता है। और ये बात सिर्फ इंसानों पर नहीं पर जानवरो पर भी लागू होता है। कुत्तो की भी कुछ ज़रूरते होती है। उन्हें अगर रहने के लिए सही से जगह ना दी जाए या उन्हें बहुत शोर या गंदगी में रखा जाए तो वो बीमार हो सकते है।

जानिए क्या होती है आपके पालतू कुत्ते की उम्मीदें आप से
आपके दोस्त की होती है कुछ उम्मीदें
  • आज़ादी

कोई बजी कुत्ता ये नहीं चाहता की आप उसे हर समय बाँध के रखे। उन्हें खुला घूमने दें। उन्हें नई जगहों पर जा कर नई चीज़े ढूँढना और मस्ती वाली चीज़े करना पसंद होता। आप अगर उनको हर बात पर डांटेंगे या सजा देंगे तो वो आप से डरेंगे और फिर आपके सामने खुल भी नहीं पाएंगे।

यहाँ पढ़ें : क्या-क्या करे जब पैसों की कमी हो

  • अकेला न छोड़े

जैसे की हमने पहले बताया कि हमारे कुत्तो की जिंदगी हमारे तक ही सीमित होती है। अगर आप उन्हें घर में ज़्यादा देर अकेला छोड़ेंगे या गाडी में अकेले बंद कर देंगे, तो वो इस बात से बहुत दर जाते है। वो बहुत उड़ास हो जाते है और बहुत सहम जाते हैं। इसलिए उन्हें ज़्यादा देर अकेला ना छोड़े।

जानिए क्या होती है आपके पालतू कुत्ते की उम्मीदें आप से
दे उसको उसकी आज़ादी
  • नई चीज़े सिखाए

आपका जानवर इस बात से बहुत खुश होगा अगर आप उसे हर थोड़े समय में एक नई चीज़ सिखाए। कुत्ते बहुत ही समझदार होते है और नए खेल और करतब सीखने की उनमे बहुत ही रूचि होती है। आप उन्हें जो भी संझजायेंगे वो बहुत ही अच्छे ढंग से उसका पालन करेंगे।

  • प्यार करे

कुत्ते जब बूढ़े हो जाते है तब अक्सर उनके मालिक उन्हें या तो कहीं छोड़ आते है या फिर उन्हें वैसा प्यार और ध्यान नहीं देते जितनी उनको ज़रूरत होती है। उनसे बिछड़ने का डर जितना आपको होता है, उससे ज़्यादा डर और दुःख उनको होता है। आपका कुत्ता जैसा भी हो, वो आपका दोस्त है उससे बेहद प्यार करे।

आप आपने कुत्ता का ध्यान कैसे रखते, ये आपको और आपके कुत्ते के रिश्ते की नींव होती है। वो आपसे बेहद प्यार करेगा पर अगर आप उसे सही ढंग से नहीं रखेंगे तो वो आपसे दूर हो जाएगा। आपका कुत्ता छोटे बच्चे की तरह होता है। उसे सब सिखाना पड़ता है अरु समझाना भी पड़ता है। वो मस्ती करता है और शरारत भी करता है पर उसका मकसद आपको दुखी करना नहीं होता।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button