बीजेपी से बाहर होने के बाद कीर्ति आजाद थाम सकते हैं जेडीयू का हाथ !
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए पार्टी उन पर गुस्से में है।
कीर्ति आजाद की इस हरकत को पार्टी विरोधी गतिविधि के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उनको पार्टी से सस्पेंड किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि कीर्ति आजाद ने भी इस बार अपनी पूरी तैयारी कर ली है, बीजेपी से निकाले जाने के बाद कीर्ति आजाद जनता यूनाइटेड दल में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए उन्होंने बात भी कर ली है।
आपको बता दें कि कीर्ति पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर जेटली पर डीडीसीए मामले पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।