किलिंग वीरप्पन का ट्रेलर है खून-खराबे से लैस
रामगोपाल वर्मा द्धारा निर्देशित फिल्म “किलिंग वीरप्पन” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। किलिंग वीरप्पन एक थ्रिलर फिल्म है, इसके 2 मिनट 21 सैंकड के ट्रेलर में एक भी डायलॉग नहीं है। डायलॉग की जरूरत भी इस ट्रेलर में महसूस नहीं की गई, साउंड इफेक्ट किरदारों के अभिनय से ही एक अलग-सा सस्पेंस बनता दिखाई दिया।
फिल्म किलिंग वीरप्पन में शिवराज कुमार, संदीप भारद्धाज और पारुल यादव मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म की कहानी चंदन तस्कर वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में वीरप्पन की खूंखार जिंदगी दिखाई गई है, जो कि खून खराबे से भरी है। वीरप्पन ने चन्दन की लकड़ीयों की तस्करी, 900 हाथियों और 184 लोगों को मार गिराया था।