काम की बात

Khalistani: विदेश में बैठे आतंकी के मददगार दिल्ली से गिरफ्तार

Khalistani: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की थी साजिश


Highlight

.  स्पेशल सेल ने कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डल्ला के दो साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

.  पुलिस का कहना है कि ये लोग दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

.  दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने आरोपियों के गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

Khalistani : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी से पहले बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल सेल ने कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डल्ला के दो साथियों को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को माहौल खराब होने के लिए टॉरगेट किलिंग की साजिश रच रहे थे। पुलिस को आतंकियों के मोबाइल से आतंकी वारदात का ब्लू प्रिंट मिला है।

Read More- नहीं रहे शरद यादव, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली पुलिस ने आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद के कब्जे से तीन आधुनिक पिस्टल और 22 कारतूस के साथ दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को मौके पर खून के धब्बे मिले हैं। FSL की टीम ने इसके सैंपल ले लिए हैं। पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने आरोपियों के गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंध होने के संदेह में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया था। अधिकारियों ने कहा, “गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार (12 जनवरी) को एक व्यक्ति को खालिस्तानी आतंकी के साथ कथित संबंध के आरोप में हिरासत में लिया है।”

दोनों कई जघन्य मामलों में शामिल है। नौशाद, आतंकी संगठन ”हरकत-उल-अंसार” से भी जुड़ा है।  नौशाद हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है।  नौशाद विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है। वहीं जगजीत सिंह पंजाब के बंबीहा गिरोह का सदस्य है। उसे देशविरोधी वारदातों के लिए कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डल्ला से निर्देश मिलते थे।  जगजीत सिंह को अर्शदीप का खास सहयोगी भी बताया जा रहा है।

आपको बता दें भारत सरकार ने 9 जनवरी को खालिस्तान टाइगर फोर्स के सहयोगी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को आतंकवादी घोषित किया है। अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते दिनों जगराओं के एक गांव में घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। इसकी जिम्मेदारी अर्श डाला ने ली थी। पुलिस ने अर्श डाला को मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित कर रखा है।

वहीं जगजीत कुख्यात बांबीहा गिरोह का सदस्य है और उसे विदेशों में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल जंप कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक इनके मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट बरामद हुआ है। इस ने किसी की हत्या करने की योजना थी।

पुलिस का कहना है कि ये लोग दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। ये टारगेट किलिंग की प्लानिंग कर रहे थे। दोनों संदिग्ध पहले भी बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। इन दोनों से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए स्पेशल सेल में तैनात एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में कई टीमें आतंकी व शरारती तत्वों पर नजर रखे हुए थीं। कई दिन की निगरानी के बाद स्पेशल सेल ने उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी जगजीत सिंह (29) और जहांगीरपुरी दिल्ली निवासी नौशाद (56) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button