सलमान ने कहा कटरीना को मिलेगा अवार्ड , जानिये कटरीना का जवाब
सलमान ने साधा अवार्ड शो पर निशाना,कांसेप्ट को बताया गलत
फिल्म ‘भारत’ जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आने वाली है. जिसके लिए फिल्म की कास्ट मूवी के प्रमोशन में जुटी हुई है. सलमान और कटरीना कई सारे प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए जहां अवार्ड को लेकर सलमान ने कई तरह की बातें की. सलमान ने यहां तक कह दिया की कटरीना कैफ को भारत मूवी के लिए नेशनल अवार्ड भी मिलना चाहिए. इस पर कटरीना ने सलमान को गज़ब का जवाब दिया है.
जानिये इंटरव्यू के दौरान क्या क्या हुई बातें
खुले तौर पर इंटरव्यू में बात करने के दौरान सलमान ने कहा की वे लगातार कहते आये हैं की भारत फिल्म के लिए कटरीना कैफ को नेशनल अवार्ड मिल सकता है. मगर कटरीना को लगता है की सलमान ऐसा मजाक में कह रहे हैं जानिये कटरीना का जवाब –
सलमान -‘ तुम्हे इस मूवी के लिए नेशनल अवार्ड मिल सकता है’.
कटरीना – ‘तुम जिस तरह बार बार नेशनल अवार्ड की बात कर रहे हो लोगो को लगेगा की तुम मजाक कर रहे हो. और ऐसे तो मुझे शायद नेशनल अवार्ड न मिले.’
सलमान – ‘तो मुझे क्या कहना चाहिए , की तुम्हे नेशनल अवार्ड मिलेगा ? में सीरियस हूँ ?’
कटरीना- ‘जैसे तुम कह रहे हो ऐसे लोगों को लगेगा कि तुम मजाक कर रहे हो.’
सलमान -‘बाबा लेकिन मैं सीरियसली बोल रहा हूं कि इस फिल्म के लिए तुम सच में नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती हो.’

आपको बता दें की फिल्म ‘जीरो ‘में भी कटरीना ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया जिसके लिए ज़ी सिने अवार्ड में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया. अब कटरीना को अवार्ड मिलेगा या नहीं ये तो बाद में ही पता चलेगा. फिलहाल तो सबको भारत मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है.
यहाँ भी पढ़े: स्टार बनने से पहले इन एक्टर्स ने किया यह काम
अवार्ड शो पर कसे सलमान ने तंज
बात करने के दौरान सलमान ने कहा की उन्हें इन अवार्ड शो के कांसेप्ट ही समझ नहीं आते ,जब किसी को अवार्ड देना नहीं है तो उसे शो में बुलाया ही क्यों जाता है.
कटरीना को किया शुक्रिया
प्रियंका चोपड़ा पहले इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं थी. लेकिन उनके जाने के बाद कटरीना ने ये ऑफर स्वीकार किया. सलमान ने कटरीना का भारत फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कई बार शुक्रिया अदा किया.