#KargilDiwas: भारत के वीर सपूतों को हमारा सलाम !
जाने 20 साल पहले कैसे भारत ने दी थी पाकिस्तान को सरहद पर शिकस्त?
आज का दिन कोई भी भूल नहीं सकता जब भारत के वीर सपूतो ने दुश्मनो को सरहद पर शिकस्त दी थी .जी हाँ, आज से ठीक 20 साल पहले सरहद पर भारत ने पाकिस्तान के ना पाक इरादों को नाकाम किया था और घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ दिया था. आज का दिन कारगिल दिवस के नाम से मनाया जाता है जब भारत के जवानों ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की थी.
20 साल पहले सरहद पर भारत के वीर सपूतो की जीत
आपको बता दे की 20 साल पहले 26 जुलाई, 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच में करगिल युद्ध हुआ था. इस युद्ध की शुरुआत हुई थी 8 मई 1999 से जब पाकिस्तानी फौजियों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था. पाक सेना ने तक़रीबन अपने 5 हज़ार जवानों को कारगिल पर चढ़ाई करने के लिए भेजा था.
जब भारत को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने अपने 30 हजार सेना को युद्ध के लिए तैयार किया और सरहद पर भेजा.भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाली जगहों पर हमला किया और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से पाकिस्तान को सीमा पार वापिस जाने को मजबूर किया. इस युद्ध में पाकिस्तान ने अपने 2700 जवान खोये थे और भारत ने 527 जवान खोये थे.लेकिन 18 हजार फीट की ऊँचाई पर कारगिल में लड़ी गयी इस जंग में भारत ने पाकिस्तान पर फ़तेह हासिल की थी.जिसे आज भारत की बहुत बड़ी जीत के तौर पर मनाया जाता है.
वही आज कारगिल दिवस के ख़ास मौके पर पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भारत के वीर सपूतो का नमन किया और लिखा- कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद!
कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद! pic.twitter.com/f7cpUFLO9o
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com