भारत

गुजरात में फैली हिंसा, महेसाणा में लगाया कर्फ्यू

भारत में आरक्षण की आग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पहले ये आग हरियाणा में देखने को मिली और अब गुजरात में। रविवार को गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते पाटीदार कम्युनिटी के हजारों लोग जेल भरो आंदोलन के लिए महेसाणा पहुंचे।

Gujrat Karfu

Source

इस आंदोलन में हजारों की तादात मैं पहुंचे लोगो में पथराव करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ पर काबू किया। जिसमें सरदार पटेल ग्रुप के प्रेसिडेंट लाल जी पटेल जख्मी हो गए। जिससे वहां हिंसा और भड़क उठी। जिसके चलते गुजरात में कर्फ्यू के साथ साथ मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button