करीना और उनकी वीरे आई दिल्ली अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए
चारो में दिखा बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर वाला बोंड
करीना कपूर खान, सोनम कपूर आई अपनी वीरो के साथ दिल्ली अपनी फिल्म वीरे डी वेडिंग के प्रमोशन के लिए , चारो में बेहद ही ख़ास बोंड दिखा. फिल्म वीरे डी वेडिंग जल्द ही बड़े पर्दे पर 1 जून को रिलीज़ होने वाली है. जिसके लिए वीरे दी वेडिंग का गैंग दिल्ली में प्रमोशन करने पहुंची है. चारो ही बहुत खुबसूरत लग रही थी.
वीरे डी वेडिंग फिल्म की निर्माता शाशंका घोष है. ये फिल्म उन चार बेस्ट फ्रेंड्स की है जो 10 साल बाद मिलते है फिर एक साथ आउटिंग के लिए जाते है. करीना कपूर खान की मैटरनिटी के बाद ये पहली फिल्म है और उन्हें बताया की अपनी तीनो वीरो के साथ काम कर के उनको काफी मज़ा आया. पहली बार ऐसा है जब करीना अपनी ख़ास दोस्त सोनम के साथ ओन- स्क्रीन शेयर किया है.
करीना ,सोनम , शिखा और स्वरा भास्कर चारों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है साथ ही स्वरा ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है स्वरा ने अपना वेट काम किया है
इस फिल्म का ट्रेलर लोगो को काफी पसंद आया है इस फिल्म का गाना तारीफां जिसने एक दिन में मिलियन व्यूज लिए है ये सभी फिल्म सभी उन फ्रेंड्स फॉरएवर के लिए है तो आप भी अपनी गर्ल गैंग के साथ रेडी रहे वीरे डी वेडिंग को देखने के लिए और एन्जॉय करे.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in