पहली बार सामने आए जेएनयू के वाइस चांसलर!
जेएनयू के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कथित तौर पर भारत-विरोधी प्रदर्शन और उससे जुड़े पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। वहीं छात्रों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हड़ताल की कोई जरूरत नही है, इस मुद्दे को बातचीत के जरिए भी सुलझाया जा सकता है।
बता दें, 9 फरवरी को जेएनयू परिसर में चरमपंथी मामले में दोषी पाए जाने पर फांसी पर चढ़ाए गए अफजल गुरु की बरसी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रों पर कथित तौर पर भारत-विरोधी नारे लगाने का आरोप है।
इसी मामले में जेएनयू विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके विरोध में कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग करते हुए छात्र हड़ताल पर है। इस मामले में छात्रों को शिक्षक संघ भी समर्थन दे रहे हैं, जिसकी वजह से पढ़ाई भी थप हो गई है।