भारत

जेएनयू पोस्टर विवाद : ‘होली’ को कहा महिला विरोधी त्यौहार!

जेएनयू कैंपस का देशविरोधी नारों का विवाद अभी खत्म भी नही हुआ था, कि अब इस विश्वविद्यालय से संबंधित एक और विवाद सामने आ खड़ा हुआ है। इस बार जेएनयू कैंपस में होली के पावन अवसर को लेकर टिप्पणी की गई है। होली पर यहां कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें होली को महिला विरोधी त्यौहार बताया गया है।

जगह-जगह पर “व्हाट इज होली अबाउट होली” के टाइटल वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ऐतिहासिक दृष्टि से देखें तो इस त्यौहार के नाम पर हमेशा दलित महिलाओं का यौन-शोषण होता रहा है।

Holi

इन पोस्टर में सवाल उठाया गया है कि ब्राह्माणवादी, पितृसत्तात्मक भारत में असुर बहुजन महिला होलिका का दहन कर होली क्यों मनाई जाती है? होली में पवित्रता जैसी क्या बात है?

पोस्टर के अंत में फ्लेम्स ऑफ रेसिस्टेंस (एफओआर) नाम के संगठन का नाम लिखा गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button