पॉलिटिक्स

छिन सकता है जेटली से वित्त मंत्रालय!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर वित्त मंत्री अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय छीन सकते हैं। खबरों के मुताबिक जेटली से वित्त मंत्रायल लेकर कर उन्हें रक्षा मंत्रालय दिया जा सकता है।

दरअसल, मोदी सुस्त चल रहे आर्थिक सुधारों को फिर से बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठा सकते हैं। सरकार तेज आर्थिक विकास चाहती है लेकिन टैक्स और लैंड रिफॉर्म्स को पास कराने में नाकाम रही।

Arun Jaitley_1

मोदी की जीत के बाद जहां 2014 में निवेशकों में खासा उत्साह देखा जा रहा था वहां अब वे उत्साह खोते जा रहे हैं।

खबर हैं कि इस वर्ष फरवरी में 2015-2016 के बजट के बाद पीएम मोदी जेटली को वापस रक्षा मंत्रालय भेज सकते हैं। वहीं जेटली के बाद वित्त विभाग ऊर्जा कोयला मंत्री पीयूष गोयल को दिया जा सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button