इंटेक्स ने लॉन्च किया ‘एक्वा ऐस मिनी’!
स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन ‘इंटेक्स एक्वा ऐस मिनी’ लॉन्च किया है, जोकि पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए इंटेक्स एक्वा ऐस का ही छोटा वर्जन है। इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत मात्र 7,799 रूपए है। लेकिन फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है।
नाम से भले ही मिनी हो लेकिन फीचर्स की बात करें, तो छोटा पैकेट बड़ा धमका है, इंटेक्स का ‘एक्वा ऐस मिनी’।
एक नजर फीचर्स की ओर..
• 5 इंच की डिसप्ले, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
• 1 गीगीहटर्ज क्वाड-कोर मीडियोटेक एमटी 6735पी प्रोसेसर।
• 2जीबी रैम
• 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।
• 16जीबी इंटरनल मेमोरी, जिसके बढ़ा कर 32जीबी कर सकते हैं।
• 300mah को बैट्री बेकअप