इंटेक्स Cloud 4G, करेगा 21 क्षेत्रिय भाषाओं को सपोर्ट!
इंटेक्स स्मार्टफोन ने Cloud 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 4,999 रुपये है। माना जा रहा है, कि इस स्मार्टफोन को मार्केट मे मोटो-ई टक्कर देगा। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि यह 21 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा इसमें प्री लोडेड एप्प भी दी गई है, जैसे कि इंटेक्स सर्विस, ओपेरा मिनी, क्लीन मास्टर और न्यूज हंट। वहीं अभी यह स्मार्टफोन तीन कलर्स में उपल्बध है ब्लैक,व्हाइट और शैंपेन।
आपको बता दें, इसे आप फ्लिपकार्ट वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं।
फीचर्स-
- 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।
- 5GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर।
- 1जीबी रैम
- 8जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32जीबी किया जा सकता है।
- 2,000 mAh की बैट्री, जो 150 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगा।
- 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैंमरा।
- एंड्रॉइड लॉलीपोप ऑपरेटिंग सिस्टम।