एडिलेड में भारत की कंगारूओ पर जीत
एडिलेड टेस्ट में दी ऑस्ट्रेलिया को 31 रनो से मात
आखिर कार 10 सालो के बाद भारत को मिली एडिलेड मैदान में जीत,जी हाँ एडिलेड ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनो से हरा कर मैच जीत लिया है. इसके साथ ही भारत की ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 45 मैचों में से यह छठी बार जीत है. क्यूंकि इससे पहले भारत ने एडिलेड में 2003 में टेस्ट मैच जीता था. जब राहुल ने भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई थी और उस मैच को यादगार बनाया था.
यहाँ जाने पहले सीरीज से जुड़ी सभी हाईलाइट्स :
1. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनो से हराया।
2 . एडिलेड सीरीज की ख़ास बात रही है की भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा इस बार टॉप स्कोरर रहे.
3. चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाये।
यहाँ भी पढ़े : क्या भारत इस बार कर पाएगा कंगारूओं पर फ़तेह ?
4 .अश्विन और बुमराह ने दोनों पारियो में लिए तीन-तीन विकेट
5 .वही इशांत शर्मा ने पहले पारी में लिया 2 विकेट और दूसरी पारी में लिया 1 विकेट
साथ ही इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in