भारत

Weather Update: दिल्ली में अभी और सताएगी गर्मी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, उत्तर प्रदेश में भी हाई रहेगा पारा, बंगाल में होगी बारिश

Weather Update: दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम भारत के करीब एक दर्जन राज्य भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे हैं। फिलहाल उन्हें कोई खास राहत मिलती भी नहीं दिख रही है।

Weather Update: यूपी में 19 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें क्या है मौसम को लेकर अपडेट

दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम भारत के करीब एक दर्जन राज्य भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे हैं। फिलहाल उन्हें कोई खास राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। दिल्ली में रविवार को पारा 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा। Weather Update वहीं, यूपी के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन बाद हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे इन राज्यों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और उत्तराखंड में गर्मी से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है। साथ ही मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें भी गर्म रहने की संभावना है।

प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी Weather Update

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रचंड गर्मी अभी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली को 17 जून और यूपी के अधिकांश हिस्सों को 17-18 जून तक इसी तरह सताएगी। जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि में अगले एक-दो दिन कमोबेश यही स्थिति रहेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अभी रात के तापमान में भी कोई खास कमी आने के आसार नहीं हैं।

Read More:- Train Accident In West Bengal: बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, पांच की मौत, 25 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

बिहार में इस दिन होगी बारिश Weather Update

बिहार में पटना सहित दक्षिण भागों में अभी तीन से चार दिनों तक लू व गर्मी का सितम जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा बंगाल की खाड़ी स्थित इस्मालपुर में बीते 16 दिनों से कमजोर पड़ा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून की शाम से बादल छाए रहने के साथ 20 जून से ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक व तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। वहीं, चार दिनों बाद मानसून की सक्रियता के प्रभाव से 20-22 जून के दौरान पटना सहित सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पुर्वानुमान है।

अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर में झमाझम Weather Update

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर पूर्वी असम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग चक्रवाती प्रसार सक्रिय हैं जिसकी वजह से पूर्वोत्तर के अधिकांश इलाकों में अगले पांच दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है। खासकर असम और मेघालय, अरुणाचल में भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान गरज, चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

उत्तर प्रदेश में भी हाई रहेगा पारा Weather Update

उत्तर प्रदेश के लोग भी इस भीषण गर्मी से परेशान हैं। राज्य में आने वाले दो से तीन दिन भयंकर लू के साथ गर्मी के तेवर हाई रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में सोमवार को भी लू चलने के आसार हैं। जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और रायबरेली में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

यूपी में इस दिन होगी बारिश Weather Update

मौसम विभाग ने 19 जून से हवाएं चलने की संभावना जताई है। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। वहीं 20 और 21 जून को भी पूरे प्रदेश में बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मौसम में ठंडक बनी रहेगी। गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दो तीन दिनों तक राहत मिलने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। वहीं बुधवार से हवा का रुख बदलने की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश से लोगों को मिलेगी राहत Weather Update

अगर बारिश की बात करें तो आने वाले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button