37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का हुआ शुभारंभ, जानें टिकट-टाइम- रूट और भी बहुत कुछ के बारें में : Surajkund Mela 2024
2 फरवरी से 18 फरवरी तक लगने वाले 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को गुजरात की सांस्कृतिक समृद्धि और प्रगति का भी अहसास कराया जाएगा।
Surajkund Mela 2024: जानें सूरजकुंड मेले में कैसे पहुंचें, हर शाम कव्वाली और पंजाबी गीतों से जमेगा रंग
Surajkund Mela 2024: 2 फरवरी से 18 फरवरी तक लगने वाला मेला सुबह 10 बजे से शुरू हो कर रात आठ बजे तक रहेगा। मुख्य चौपाल व छोटी चौपाल पर दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां देश व विदेश के कलाकारों के अलावा विद्यालय के बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे। बच्चों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।
वीआइपी गेट के पास बनाया गया गुजरात जोन
मेले के थीम स्टेट गुजरात की सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकला को दर्शाने के लिए पांच जगह गुजरात गेट बनाए जा रहे हैं। जो मेला परिसर में गेट नंबर एक, दो, पांच, फूड कोर्ट जोन तथा गुजरात जोन में लगाए जाएंगे। वीआइपी गेट के पास ही गुजरात जोन भी बनाया गया है। इस जोन में गुजरात के 50 से अधिक शिल्पियों को स्टाल उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बार के मेले में पार्टनर कंट्री तंजानिया तथा पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम को कल्चरल थीम स्टेट के रूप में जोड़ा गया है।
सेल्फी प्वाइंट भी बनाया
हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए सूरजकुंड मेला परिसर में खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। उत्तराखंड गेट के पास इस सेल्फी प्वाइंट को आकर्षक रूप दिया गया है। इसके अलावा छोटी चौपाल को भी खूबसूरत रूप दिया जा रहा है।
कहां लगा है सूरजकुंड मेला
37 वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला इस साल 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। अगर आप इस मेले में आने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि हर साल यह मेला साउथ दिल्ली से लगभग 8 किमी दूर फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में आयोजित किया जाता है।
मेला खुलने का समय
अगर आप इस मेले में एन्जॉय करना चाहते हैं, तो मेला दोपहर 10 बजे शुरू हो जाता है जो रात 8 बजे तक चलता है। सूरजकुंड मेले की टिकटें सप्ताह में बदलती रहती हैं। सप्ताह के दिनों में टिकट 120 रुपए की होती है और वीकेंड में टिकट 180 रुपए की हो जाती है।
हर शाम कव्वाली और पंजाबी गीतों से जमेगा रंग
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सूफियाना कलाम के साथ पंजाबी गीतों की भी धूम रहेगी। दो फरवरी को मेले का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन विभिन्न प्रदेशों के कलाकार रंग जमाएंगे। दूसरे दिन तीन फरवरी को मैथिली ठाकुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी।
चार फरवरी को अलग-अलग देशों के कलाकार इंटरनेशनल म्यूजिक फ्यूजन प्रस्तुत करेंगे। पांच फरवरी को हरियाणवी शाम, छह फरवरी को पूर्वोत्तर राज्य का बेंड, सात फरवरी को गुजराती कलाकार अनिरुद्ध अहीर, आठ फरवरी को हरियाणवी शाम, नौ फरवरी को थीम स्टेट गुजरात का फैशन शो होगा। 10 फरवरी को शिलांग की म्यूजिकल प्रस्तुति दी जाएगी।
सूरजकुंड मेला कैसे पहुंचें
फ्लाइट से – फ्लाइट से आप दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। यहां से फरीदाबाद की दूरी 24 किमी है। इसलिए एयरपोर्ट से मेले के लिए आप टैक्सी हायर कर सकते हैं।
अपने व्हीकल से – आप चाहें, तो अपने व्हीकल से सूरजकुंड तक पहुंच सकते हैं। और चाहें, तो दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव से मेले के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं।
मेट्रो से – सूरजकुंड पहुंचने के लिए वायलेट लाइन मेट्रो लेनी होगी। फिर आपको बदरपुर बॉर्डर या तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। मेला मेट्रो स्टेशन से केवल 4.5 किमी दूर है।
मेले के दौरान ठहरने की व्यवस्था
मेले के दौरान स्टे के लिए आप शहर में कहीं भी रुक सकते हैं। आपको मेले के आसपास कई ऐसे होटल मिल जाएंगे, जो 24 घंटे ठहरने की सुविधा देते हैं, आप एक दिन से ज्यादा भी इन होटलों में रुक सकते हैं। ये होटल कम कीमत पर बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com