बिज़नस

भारत-फ्रांस स्मार्ट शहर समेत 16 समझौतों पर हस्ताक्षर

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद के भारत आने पर भारत-फ्रांस के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग के समझौते किए गए। इन समझौतों में महिंद्रा समूह और यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस समूह के बीच हेलीकॉप्टर निर्माण के साझा उद्यम का समझौता और स्मार्ट शहर से जुड़े तीन करार शामिल हैं।

एयरबस समूह और महिंद्रा के बीच समझौता मेक इन इंडिया पहल का ही एक हिस्सा है। इसके तहत फ्रांसीसी कंपनी महिंद्रा के साथ मिलकर भारत में अपने प्रमुख हेलिकॉप्टर मॉडल्स बनाएंगी।

pm-hollande

इस समझौते पर भारत एयरबस ग्रुप के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पियरे डी बासेट और महिंद्रा एयरोस्पेस के समूह के अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने हस्ताक्षर किये।

स्मार्ट शहर करार के अंतर्गत तीन समझौतों में फ्रांस की विकास एजेंसी एएफडी भारत के तीन शहर चंडीगढ़, नागपुर व पुदुचेरी में विकास के लिए उनकी सरकारों की मदद करेगी। ये समझौते तकनीकी सहायता के लिए हैं, इसलिए यह कंपनी शहरी विकास क्षेत्र विशेषज्ञ को इन शहरों में तैनात करेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button