भारत

पाकिस्तान और चीन पर निगरानी रखने के लिए भारत यूएस से करेगा यह अहम सौदा…

अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से सुरक्षा को देखते हुए भारत बहुत जल्द अमेरिका से 40 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने वाला है। इस सौदे के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत भी शुरू हो चुकी है।

इस ड्रोन की सहायता से चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर घुसपैठ को रोकने और हिंदमहासागर में चौकसी करने में मदद मिलेगी।

droon

गौरतलब है कि यूएस के डिफेंस सेक्रेटरी एश कार्टर 10 अफ्रैल को भारत आएंगे। इस मुलाकात में आशा जताई जा रही है कि ड्रोन की डील का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है।

आपको बता दें, यह सौदा तरकीबन 2 अरब डॉलर का होगा। चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए इससे भारत के हथियारों की संख्या बढेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button