के.पी ओली का भारत दौरा, किए 9 समझौतों पर हस्ताक्षर!
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी ओली ने प्रधानमंत्री मोदी से आज मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वर्ता में 9 समझौतों पर हस्ताक्षर करें।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि, “भारत और नेपाल ने साझेदारी और विकास के लिए नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।”
बता दें, ओली 6 दिवसीय भारत यात्रा पर शुक्रवार को यहां पंहुचे, उनके साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य भी आई हैं।
गौरतलब है कि 2011 के बाद किसी नेपाली प्रधानमंत्री का पहली द्धिपक्षीय भारत दौरा है। इससे पहले 2011 में बाबूराम भट्टराई भारत दौरे पर यहां आये थे।