अतुल्य भारत के बाद इसके एंबेसडर पद से भी हटाए जा सकते हैं आमिर!
असहिष्णुता के मुद्दे पर अपना बयान देकर विवादों में घिरने वाले अभिनेता आमिर खान की मुश्किलें थमती नही दिख रही। एक के बाद एक झटका उन्हें मिले ही जा रहा है। पहले अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर से हटाया गया, अब खबरें हैं कि जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील से भी उन्हें हटा दिया जा सकता है।
जी हां, सूत्रों के अनुसार इस महीने फरवरी में स्नैपडील का आमिर से कांट्रैक्ट पूरा होने जा रहा है, जिसके बाद ऐसी प्रतित हो रहा है कि स्नैपडील दोबारा उनसे करार नही करेगी।
गौरतलब है कि असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद पूरे देश में उनके लिए कड़ी आलोचना होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा।