बिना श्रेणी

IccWorldCup2019-अब तक पाक ने नहीं जीता भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का मुकाबला, क्या इस बार बदलेगा फैसला

जानिये कैसे थे अब तक वर्ल्ड कप के IndvsPak मैच, अब तक नहीं हुई पाक को जीत हासिल


आज हर किसी शख्स को 3 बजने का बेसब्री से इंतज़ार है. इसकी वजह है मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला भारत पाकिस्तान को मैच जिसका दीवाना हर शख्स है.सिर्फ भारत और पकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग इस मुकाबले का इंतज़ार करते हैं. क्रिकेट के इतिहास में भी भारत और पकिस्तान के दरमियान हुए मुकाबलें अब तक सबसे ज्यादा देखे गए और पसंद भी किये गए. भारतीय होने के नाते आपको ये जानकार गर्व महसूस होगा की आईसीसीवर्ल्ड कप में जब भी भारत और पकिस्तान आपस में भिड़े हैं ,तब तब केवल भारत की ही जीत हुई है.

1992 से लेकर 2015 तक पाक को ऐसे किया भारत ने शिकस्त

1. 1992: भारत ने सिडनी में पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी थी.

2. 1996: भारत ने बेंगलुरु में पाकिस्तान को 39 रनों से हराकर जीत दाखिल की.

3. 1999:मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया , 2019 में फिर एक बार इसी ग्राउंड में होगा आमना-सामना.

4. 2003:सेंचुरियन में हुए भारत बनाम पाकिस्तान में भारत ने पाक को 6 विकेट से मात दी.

5. 2011: मोहाली में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी.

6. 2015: एडिलेड में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया.

कितना साथ देगा इंग्लैंड का मौसम ?

बीसीसीआई द्वारा बीते दिन ट्विटर पर ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड की तस्वीर शेयर की गयी थी थी, जिसे देख कर साफ़ होता है कि मैनचेस्टर के ऊपर काले बादल छाए हुए हैं.क्रिकेट पिच को पूरी तरह ढककर रखा गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार को कुछ समय अंतराल में बारिश हो सकती हैं. इससे पहले भी ख़राब मौसम के चलते कई मैचों को रद्द कर दिया गया है. अब देखना ये होगा की इस महा मुकाबले में इंग्लैंड का मौसम साथ देता है या नहीं.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button